आगामी त्याहारों को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित



आगामी त्याहारों को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित

 दीपावली त्यौहार पर मुख्य बाजार में चौपहिया वाहन रहेंगे निषेध,
बस स्टैंड व ज्योतिभा फुले सर्किल पर लगेंगे बेरिकेटिंग,
 मार्केट में काफी सालो से बंद सीसीटीवी कैमरों को पुनः चालू करवाने व रात्रि में पहरेदार लगवाने पर की चर्चा

मरूधर आईना
फुलेरा
  
फुलेरा (निस):- पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की एक बैठक का आयोजन थानाधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक के दौरान आगामी त्योहारों धनतेरस व दीपावली को बाजार में होने वाली खरीददारी को लेकर यातायात व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई । वही काफी सालो से पूरे मार्केट में बंद सीसीटीवी कैमरों को पुनः चालू करवाने व रात्रि में पहरेदार लगवाने पर भी चर्चा की गई । इस दौरान व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक सोनी,अब्दुल लतीफ कुरेशी सहित उपस्थित सदस्यों ने दीपावली त्योंहार पर मुख्य बाजार में यातायात वेवस्था को सुचारू करने की बात कही,जिस पर थानाधिकारी ने बस स्टैंड व ज्योतिभा फुले सर्किल पर बेरिकेटिंग लगाने व जेबतराशो पर नजर रखने के लिये पुलिस के जवानों की तैनाती पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जाहिर की । अंत मे थानाधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ ने सभी का अभिवादन करते हुए दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी । इस दौरान व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक सोनी,प्रेस क्लब अध्यक्ष दामोदर कुमावत,अब्दुल लतीफ कुरेशी,निर्माण संस्था खंडेल के रामेश्वर लाल वर्मा,सत्यनारायण कुमावत, महेन्द्र सैनी, सुरेश चंद लाटा सहित सीएलजी सदस्य मौजूद रहे ।
और नया पुराने