आकोली में जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ



आकोली में जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता  का शुभारंभ हुआ

जालौर  65 वी जिला स्तरीय  एथलेटिक्स ' खेलकूद प्रतियोगिता (17 वर्ष, 19 वर्ष छात्रा) 2021-22 का शुभारंभ राउमावि ० आकोली के प्रांगण में हुआ । दिनांक 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर ( चार दिवसीय) तक प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें करीब 20 टीमों के 140 प्रतिभागियों भाग लिया । मुख्य अतिथि के रूप में सवाराम पटेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य , अध्यक्ष टीमा राम मीणा सीडीईओ जालोर , विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच भानाराम सुथार, ठा .खंगार सिह ठा . त्रिभुवन सिंह , रिटायर बीडीओ  डूंगर सिह रहे ।  मुख्य अतिथि उद्धबोधन के रूप में सवाराम जी ने छात्राओ को खेल की भावना से खेलने के लिए एवं उनके उत्साह वर्धन के लिये हौसला बढ़ाने के लिए  प्रोत्साहित किया, अध्यक्षीय भाषण में सीडीईओ टीमाराम मीणा ने भामाशाओं , निर्णायकों एवं स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान एवं कार्मकों को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वय हेतु धन्यवाद दिया , कार्यक्रम में अतिथियों का माल,साफा पहनाकर बहुमान किया, साथ ही 100 मीटर रेस का सुभारम्भ किया । मंच का संचालन नूर मोहम्मद वरिष्ठ अध्यापक ने किया। इस मौके पर संख्या प्रधान हरिराम राठौड़ गंगाधर भट्ट , नोपाराम गर्ग , ताहीर संम्मा , शा . शि.सुरखाराम , जयंतीलाल , हीरालाल , चेतनसिंह कांम्बावत , रमेश दवे , प्रकाश भट्ट , समस्त निर्णायक , दल प्रभारी , स्थानीय ग्रामवासी छात्र - छात्राओं उपस्थित थें ।
और नया पुराने