कोई टाइटल नहीं



राजस्थान सरकार की घोर लापरवाही के कारण रीट परीक्षा बड़ा फर्जीवाडा हुआ - सोलंकी

जालौर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अल्का मूदडा के निर्देशानुसार एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सोलंकी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन से शुरू किये गये सेवा ओर समर्पण अभियान के तहत महिला मोर्चा जालोर  की संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर बैठक आयोजित की गई ।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सोलंकी ने बताया कि महिला मोर्चा के नेतृत्व  में  साचोर ,भीनमाल, रानीवाडा, जालोर,आहोर,सभी विधानसभा श्रैत्रो व मंडल स्तर पर सेवा कार्य किये जा रहे हैं । जिलाध्यक्ष मंजु सोलंकी ने कहा कि राजस्थान सरकार की घोर लापरवाही के कारण रीट परीक्षा के अन्दर बहुत बड़ा फर्जीवाडा हुआ है  यह राजस्थान की जनता के साथ में महिला व युवाओं के साथ में विश्वासघात किया है ऐसी सरकार की नाकामियों को जनता तक महिला मोर्चा को पहुँचानी है । महिला मोर्चा जिला महामंत्री उर्मिला दर्जी ने महिला मोर्चा के नेतृत्व में आगें करने वाले कार्यक्रमो के बारे में रूपरेखा तैयार की गई । इस अवसर पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सोलंकी, जिला महामंत्री उर्मिला दर्जी, जिला महामंत्री अंजना,जिला मंत्री गायत्री गौड़, जिला उपाध्यक्ष मौसमी देवी, रेखा देवडा, जिला आईटी सैल प्रभारी पुजा राव, जिला कार्यकारिणी सदस्य इन्दु चौधरी, सदस्य शकुन्तला, बागरा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूजा राजपुरोहित, गुडिया कुमारी, गोपी कुमारी, संगीता, मीरा देवी, सहित कई महिला मोर्चा की कार्यकता उपस्थित रही ।
और नया पुराने