प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाएं चिरंजीवी योजना की जानकारीः डॉ.मिर्धा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रशिक्षण आयोजित



पाली सिटी, 

मरुधर आईना 

प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाएं चिरंजीवी योजना की जानकारीः डॉ.मिर्धा
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रशिक्षण आयोजित

सितंबर पाली सिटी,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के सफल क्रियान्वयन एवं पात्र लाभार्थियों को योजना अन्तर्गत लाभान्वित करने के लिए गुरूवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों तथा निजी चिकित्सालयों के कार्मिकों को स्वास्थ्य भवन सभागार में आमुखीकरण कर विस्तार से योजना के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया तथा योजना की क्रियान्वति के चरणो से अवगत कराया।
         सीएमएचओ डॉ. आरपी मिर्धा ने कहा कि मुख्यमंत्री चिंरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षा योजना है, जिससे आमजन को पांच लाख तक का बीमा कवरेज मिलता है। जिले में योजना के सफल क्रियान्वयन एवं पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने एवं योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों का एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण किया गया है। ये प्रशिक्षक अब अपने अपने ब्लॉक एवं क्षेत्र के प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मियों को योजना के बारे में प्रशिक्षण आयोजित जानकारी प्रदान की जावेगी, जिससे लाभार्थी को सरकारी एवं निजी सम्बद्ध चिकित्सा संस्थानों में निःशुल्क उपचार प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि जिले में जिला मुख्यालय स्थित बांगड़ अस्पताल व उप जिला अस्पताल सोजत के राजकीय अस्पताल सहित सभी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ-साथ जिले के निजी अस्पतालों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कैशलेस उपचार मिलना, आमजन के लिए राहत भरा साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत प्रसाविका, आशा सहयोगिनी एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
         जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक जिला कार्यक्रम प्रबंधक भवानीसिंह व यूपीएम जितेन्द्र परमार ने बताया कि सुस्वास्थ्य और चिरंजीवी जीवन की संकल्पना को साकार करने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से संचालित की जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निजी अस्पतालों की सम्बद्धता का दौर जारी है। योजना में पंजीकृत प्रत्येक लाभार्थी को इसका लाभ मिले, इसके लिए विभाग तत्पर व सजग है। योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबंर 18001806127 अथवा 181 पर संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर पाली बांगड़ अस्पताल से योजना के नोडल अधिकारी डॉ.विपुल नागर सहित इस योजना से संबंधित सरकारी एवं निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
------------------
क्या है मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
पाली। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकृत परिवार के किसी भी सदस्य को सामान्य बीमारी में 50 हजार तथा गंभीर बीमारी में 4 लाख 50 हजार तक की राशि का कैशलेस उपचार सम्बद्ध सरकारी एवं निजी चिकित्सालय में उपलब्ध करवाया जा रहा है। योजना के तहत विभिन्न बीमारियों में उपचार के लिए 1579 पैकेजेज तथा प्रोसिजर उपलब्ध है। इस जन स्वास्थ्य कल्याणकारी योजना के तहत सामान्य बीमारी से लेकर हार्ट, कैंसर, न्यूरो, कोविड-19 और ब्लैक फंगस जैसी गंभीर बीमारियों का उपचार भी कैशलेस मुहैया करवाया जा रहा है।
-------------
और नया पुराने