3 अक्टूबर को जिला स्तरीय तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर आयोजित होगा



3 अक्टूबर को जिला स्तरीय तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर आयोजित होगा

मरूधर आईना

टोंक/ नि.स.:- मां श्रीयादे जिला शिक्षा समिति टोंक (राज.) एवं श्रीयादे मां प्रजापति समाज उत्थान सेवा समिति उनियारा टोंक के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 3 अक्टूबर 2021 रविवार को प्रकाश टैंट हाउस (ऑक्सफोर्ड स्कूल) सवाईमाधोपुर रोड उनियारा टोंक में जिला स्तरीय तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान ही आठवां रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। मां श्रीयादे जिला शिक्षा समिति टोंक अध्यक्ष कैलाश चन्द कुम्हार ने बताया की समारोह में प्रजापति समाज के 10 वीं, 12 वीं, BA, MA के छात्र छात्राओं, MBBS, NET, BAMS, नवनियुक्त राजकीय कर्मचारी, सेवानिवृत कर्मचारी, RAS चयनित, खेल प्रतिभाओं, योगा प्रतिभा, नवोदय विद्यालय में चयनित विद्यार्थियों के साथ ही समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
और नया पुराने