पाली सिटी,
मरुधर आईना
प्रशासन गांवों के संग अभियान में चिकित्सा विभाग निभाएंगा महत्ती
भूमिकाः- डॉ.मिर्धा
जिला कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने ली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, चिकित्सा विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
सितंबर।पाली, सिटी सीएमएचओ डॉ.आरपी मिर्धा ने कहा कि जिले में 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान में चिकित्सा विभाग महत्ती भूमिका निभा कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें ताकि जरूरतमंद लोगों के लिए ये शिविर वरदान साबित हो सकें।
वे गुरूवार को स्वास्थ्य भवन में जिला कलेक्टर अंशदीप के निर्देश पर आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिले के चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर के राज्य सरकार के निर्देश पर जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैै। इन शिविरों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी विभाग के अधिकारी व कार्मिक लोगों को राहत दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में चिकित्सा विभाग की महत्ती भूमिका रहेगी। सीएमएचओ ने कोविड-19 के साथ चिकित्सा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की ब्लॉकवार समीक्षा कर चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले प्रत्येक कैम्प में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर लगाये जाएंगे, जिसमें चिकित्सा विभाग की ओर से मेडिकल टीम गठित कर कई गतिविधियां आयोजित कर उस गांव के लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 में राज्य सरकार का महत्वकांक्षी अभियान निरोगी राजस्थान अभियान को गति देने के लिए शिविरों में एनसीडी कार्यक्रम के तहत 30 वर्ष से व्यक्तियों का ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही कैंप में आने वाले लोगों को बेहतर जीवनशैली की जानकारी, कोविड-19. स्वाईन फ्लू, डेंगू व मलेरिया आदि मौसमी बीमारी के प्रति सजग करने वाली प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत मौसमी बीमारियों को देखते हुए चिकित्सा विभाग की ओर से गांवों में आयोजित होने वाले कैम्प के एक दिन पूर्व चिकित्सा विभाग की ओर से एन्टी लार्वल गतिविधियों की क्रियान्विति कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
-------------
ये थे उपस्थित
पाली। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ डॉ.आरपी मिर्धा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल, एडीशनल सीएमएचओ डॉ.ईरम फेजी, आरसीएचओ डॉ.उजमा जबीन, डीडीडब्ल्यू के डीपीसी डॉ.विजेन्द्रपाल सिंह, डीपीएम भवानीसिंह, यूपीएम जितेन्द्र परमार, एपिडेमियोलोजिस्ट डा.अंकित माथुर, डीएनओ विवेक पाल, आशा समन्वयक कुलदीप गोस्वामी सहित संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा ब्लॉक स्तर से बीसीएमओ, सीएचसी व पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी व बीपीएम आदि उपस्थित रहे।
------
इन कार्यक्रमों की हुई समीक्षा
पाली। डीएचएस की बैठक में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कोविड-19, प्रशासन गांवों के संग अभियान, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, वर्टिकल प्रोग्राम, एंबुलेंस 108 व 104 के निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग आदि कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
भूमिकाः- डॉ.मिर्धा
जिला कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने ली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, चिकित्सा विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
सितंबर।पाली, सिटी सीएमएचओ डॉ.आरपी मिर्धा ने कहा कि जिले में 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान में चिकित्सा विभाग महत्ती भूमिका निभा कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें ताकि जरूरतमंद लोगों के लिए ये शिविर वरदान साबित हो सकें।
वे गुरूवार को स्वास्थ्य भवन में जिला कलेक्टर अंशदीप के निर्देश पर आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिले के चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर के राज्य सरकार के निर्देश पर जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैै। इन शिविरों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी विभाग के अधिकारी व कार्मिक लोगों को राहत दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में चिकित्सा विभाग की महत्ती भूमिका रहेगी। सीएमएचओ ने कोविड-19 के साथ चिकित्सा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की ब्लॉकवार समीक्षा कर चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले प्रत्येक कैम्प में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर लगाये जाएंगे, जिसमें चिकित्सा विभाग की ओर से मेडिकल टीम गठित कर कई गतिविधियां आयोजित कर उस गांव के लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 में राज्य सरकार का महत्वकांक्षी अभियान निरोगी राजस्थान अभियान को गति देने के लिए शिविरों में एनसीडी कार्यक्रम के तहत 30 वर्ष से व्यक्तियों का ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही कैंप में आने वाले लोगों को बेहतर जीवनशैली की जानकारी, कोविड-19. स्वाईन फ्लू, डेंगू व मलेरिया आदि मौसमी बीमारी के प्रति सजग करने वाली प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत मौसमी बीमारियों को देखते हुए चिकित्सा विभाग की ओर से गांवों में आयोजित होने वाले कैम्प के एक दिन पूर्व चिकित्सा विभाग की ओर से एन्टी लार्वल गतिविधियों की क्रियान्विति कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
-------------
ये थे उपस्थित
पाली। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ डॉ.आरपी मिर्धा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल, एडीशनल सीएमएचओ डॉ.ईरम फेजी, आरसीएचओ डॉ.उजमा जबीन, डीडीडब्ल्यू के डीपीसी डॉ.विजेन्द्रपाल सिंह, डीपीएम भवानीसिंह, यूपीएम जितेन्द्र परमार, एपिडेमियोलोजिस्ट डा.अंकित माथुर, डीएनओ विवेक पाल, आशा समन्वयक कुलदीप गोस्वामी सहित संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा ब्लॉक स्तर से बीसीएमओ, सीएचसी व पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी व बीपीएम आदि उपस्थित रहे।
------
इन कार्यक्रमों की हुई समीक्षा
पाली। डीएचएस की बैठक में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कोविड-19, प्रशासन गांवों के संग अभियान, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, वर्टिकल प्रोग्राम, एंबुलेंस 108 व 104 के निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग आदि कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
Tags
pali