'करवा चौथ के रंग पिया प्रेम के संग' कार्यक्रम आयोजित



'करवा चौथ के रंग पिया प्रेम के संग' कार्यक्रम आयोजित

मरूधरआईना

जयपुर/

जयपुर((निस):- जयपुर के गोपालपुरा बाईपास स्थित होटल ग्रांड सफारी में शनिवार को शिल्पी फाउंडेशन की ओर से चौथ की थीम को लेकर करवा चौथ के रंग पिया प्रेम के संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि की रूप में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर, विष्ष्टि अतिथि सुरतन प्रौद्योगिकी एवं जन कल्याण संस्थान अध्यक्ष एडवोकेट विकास सोमानी, डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत, हरीश अग्रवाल, पवन गोयल ,विमल यादव , राजवीर सिंह मौजूद रहे।
फाउंडेशन अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि  शिल्पी फाउंडेशन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपनी संस्कृति को अलग अलग रूप में आगे लाने का प्रयास कर रही है। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में जानी -मानी हस्तिया भी शामिल हुई; अग्रवाल ने बताया कि इस 
उन्होने ने बताया कि उनका मकसद भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाना है साथ ही राजस्थानी कल्चर,सभ्यता को नए रूप में समाज के सामने लाने का काम करना ही मकसद है। भविष्य में भी ऐसे ही कार्यकम आयोजित होते रहेंगे। वहीं सह संयोजक की भूमिका में दिव्या शेखावत भी अपना योगदान दिया; इस कार्यक्रम की महिला प्रकोष्ठ भी अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाई जिसमें भरगवी जगधारी, दीपा सैनी,निधि गोयल, सरोज अग्रवाल,सरिता विजय, वसुंधरा यादव , दीपेश और नवल किशोर एवं गोविंद अग्रवाल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेहनत की, साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से 21 कोरोना वॉरियर कपल्स को सम्मानित किया गया। 
मुख्य अतिथि प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भारतीय संस्कृति बहुत समृदृध है। नई जनरेशन को भी इसका ज्ञान होना चाहिए। इस प्रकार के सांस्कृतिक, धर्म और आस्था से जुडे कार्यक्रम नई पीढी को हमारी संस्कृति से अवगत करवाते है।

       
और नया पुराने