सेवानिवृति एवं विदाई समारोह हुआ आयोजन।


सेवानिवृति एवं विदाई समारोह हुआ आयोजन।

मरुधर आईना।      

सेखाला-क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवानिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य एवं पीईईओ देवानिया हरि सिंह भाटी को उनके 36 वर्ष की गौरवशाली राजकीय सेवा पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सेवानिवृति समारोह एवं हाल ही में विद्यालय से अन्यत्र स्थानांनतरण हुए शिक्षकों का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मां सरस्वती पूजन के साथ उपस्थित मुख्य अतिथि एवं प्रबुद्ध सज्जनों द्वारा सेवानिवृत हो रहे प्रधानाचार्य श्री हरि सिंह भाटी का साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल, मोमेंटो व उपहार प्रदान कर अभिनंदन व सम्मान किया गया, साथ ही विदाई ले रहे वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम बिश्नोई, नारायण लाल, गायड सिंह एवं ओम प्रकाश जांगू को साफा पहनाकर, माल्यार्पण के साथ मोमेंटो भेंट किया गया। विशिष्ट अतिथि पूर्व सहायक निदेशक शिवमंगल सिंह, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश चारण, पूर्व प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सेखाला आर पी शिव प्रताप बिश्नोई एवं घेवर राम विश्नोई ने प्रधानाचार्य भाटी के उज्जवल एवं सुखद भविष्य की कामना करते हुए इनके द्वारा शैक्षिक क्षेत्र में किए गए प्रशंसनीय कार्यों की सराहना की। सरपंच प्रतिनिधि हुकम सिंह ने विद्यालय व पीईईओ परिक्षेत्र के शिक्षकों को सेवानिवृत प्रधानाचार्य भाटी से प्रेरणा लेकर जीवन पथ पर सदैव अग्रसर होने का आह्वान किया साथ ही बताया कि भाटी सदैव अपने कार्य के प्रति समर्पित भाव, अनुशासित जीवन तथा समय पाबन्द के लिए लंबे समय तक याद किए जाएंगे। विद्यालय विकास एवं शिक्षा में गुणात्मक सुधारों के लिए देवानिया सदैव आपका आभारी व ऋणी रहेगा। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भाटी ने बताया कि उन्हें विभागीय अधिकारियों एवं ग्रामवासियों से हमेशा भरपूर सहयोग मिला एवं बच्चों से सदैव प्यार स्नेह मिला, जिसे वे कभी भुला नहीं सकते, राजकीय सेवा का यह सुहाना सफरनामा जीवन भर याद रहेगा। गौरव सैनिक शिक्षक शैताना राम बिश्नोई ने अपने विचार रखते हुए प्रधानाचार्य भाटी द्वारा किए गए उल्लेखनीय, उत्कृष्ट तथा अनुकरणीय कार्यों पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य डॉ. लक्ष्मण सिंह ने अभिनंदन पत्र का वाचन कर भाटी के आदर्शों का व्याख्यान दिया। इस मौके प्रधानाचार्य सरिता सिंह बारनाऊ, सेखाला बावड़ी प्रधानाचार्य महेश शर्मा, भवाद प्रधानाचार्य कोमल सिंह, प्रधानाचार्य प्रदीप खत्री सोलकियातला, एसएमसी अध्यक्ष हुकम सिंह, प्रभु सिंह मुखिया, मालम सिंह, उम्मेद सिंह, कान सिंह, शिक्षाविद् रिडमल राम, वरिष्ठ अध्यापक वीरेंद्र यादव,युवा छात्र नेता प्रवीण सिंह लोड़ता, ओम प्रकाश जांगू, दिलीप, मूला राम, हरीश, हुकमा राम बिश्नोई, मनोहर सिंह, दिलीप कुमार, गेना राम, छोटू राम, चेतना चौहान, कृष्ण कुमार,वरिष्ठ अध्यापक भगवान सिंह लोड़ता,भोम सिंह राठौड़, प्रेम सिंह, जबर सिंह, केवल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, मातृ शक्ति, पीईईओ शिक्षक स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। व्याख्याता  एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य मांगी लाल बिश्नोई ने धन्यवाद दिया।

और नया पुराने