कादेड़ा विद्यालय में बैक टू स्कूल कार्यक्रम के तहत अध्यापकों का प्रशिक्षण शिविर संपन्न
मरूधर आईना
चाकसू:- राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के निर्देशानुसार सरकारी विद्यालयों में बैक टू स्कूल कार्यक्रम के तहत गुरुवार को चाकसू उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कादेड़ा में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अशोक चौधरी की अध्यक्षता मे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएफडब्ल्यूजे चाकसू ब्लॉक अध्यक्ष अमित टांक रहे। शिविर के दौरान कादेड़ा पीईईओ क्षेत्र के सभी अध्यापकों ने हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण शिविर के दौरान पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अशोक चौधरी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कोरोना के दौरान बंद रहे विद्यालयों के कारण शैक्षणिक गुणवत्ता में कमी को लेकर चिंता व्यक्त की साथ ही अध्यापकों को नियमित अंतराल में बालकों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए लगातार प्रयास एवं नए नए नवाचारों के माध्यम से शैक्षणिक स्तर को सुधारने पर बल दिया। इस दौरान प्रशिक्षण के दौरान आए अध्यापकों ने गुणवत्ता सुधार हेतु अपने अपने सुझाव व्यक्त किए कार्यक्रम के दौरान छोटे बालकों को खेल विधि के माध्यम से अधिक से अधिक स्थाई ज्ञान प्रदान करने को प्राथमिकता से लिया। प्रशिक्षण के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों को अधिक से अधिक अपनाने पर भी जोर दिया गया।
Tags
chaksu