जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता 17 वर्षीय में राजोला तो 19 वर्षीय में जैतारण ने जीता खिताब
खेल के मैदान में अनुशासन की मिलती है सीख:-प्रधान देवासी
मारवाड़ जंक्शन:- कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में चल रही 65 वी जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का समापन प्रधान मंगलाराम देवासी के सानिध्य व भामाशाह शांतिलाल खिंवेसरा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । यहाँ आयोजित 65 वी कब्बडी प्रतियोगिता के तहत 19 वर्ष में 51 व 17 वर्ष में 47 टीमो के साथ इस प्रतियोगिता में कुल 98 टीमो ने भाग लिया । यहाँ 17 वर्षीय कब्बडी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राजोला कला व चिताड़ के बीच खेला गया जिसमें राजोला कला ने जीत हासिल की वही 19 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता के तहत फाइनल में भगतसिंह जैतारण व चिताड़ के बीच खेला गया जिसमें भगतसिंह जैतारण विजय रही दोनों ही वर्गों में उपविजेता चिताड़ की टीम रही । समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे प्रधान मंगलाराम देवासी ने कहा की खेल के मैदान से हमे अनुशासन की सीख मिलती है उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी के बाद अपने शरीर व मस्तिष्क का संतुलन बनाये रखते हुए इन खिलाड़ियों ने मैदान के अंदर अपना पूरा दम खम दिखाया जिसकी बदौलत यहाँ के मैच रोमांचित बने रहे एंव दर्शक दीर्घा को भी इसका भरपूर आंनद उठाया । कार्यक्रम में शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता जीवन का अभिन्न अंग है एक खिलाड़ी अपने जीवन मे अनुशासन के साथ जीना सीखता है एक खिलाड़ी मैदान में रही कमी को ढूंढता है । हार जीत खेल के दो पहलू है हमे हार को स्वीकार करना व जीत पर उत्साह मनाना चाहिए । इसी तरह अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सतेन्द्रसिंह राजपुरोहित, रेलवे के सहायक अभियंता कमल किशोर कामरा,वरिष्ठ अनुभाग अभियंता नवल किशोर हल्दानिया,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोहर कंवर,उपप्रधान चौथाराम मेघवाल,पँचायत समिति सदस्य नगेन्द्रसिंह गुर्जर,मण्डल अध्यक्ष घनश्याम चौधरी ने भी अपनी बात को रखा । प्रतियोगिता का विवरण व जानकारी संयोजक व विधालय प्रधानाचार्य राज शर्मा ने प्रस्तुत किया । यहां फाइनल मैच के बाद विजेता टीम को अतिथियों के द्वारा ट्रॉफी दी गई । इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में भुण्डाराम,भीकाराम,प्रेमसिंह,किशन सिंह,मानसिंह,सुखाराम,कैलाश गोयल,चन्द्र पाल गोयल,भगवती,नरेश सहित अन्य लोगो की भूमिका रही ।इस मौके परराज शर्मा,भवर सिह राजपुरोहित,दलपत सिह सांखला,गोपेश शर्मा,
छगनलाल माली,यादवेन्द्र सिह,देवाराम चोधरी,यशवान्त सिह,जनप्रतिनिधि लक्ष्मणदास सावलानी,विनोद जीनगर सहित अन्य मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र हल्दानिया व रमेश भाटी ने किया ।
कवि व लेखक खिंवेसरा की स्मृति में किया प्रतियोगिता का आयोजन:-यहाँ शिक्षा विभाग के द्वारा शांतिलाल खिंवेसरा व उनके परिवार का सम्मान किया गया व कहा गया कि इस तरह अपनी गांव की माटी के लिए भामाशाह आगे आये तो शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम लिखे जाएंगे गौरतलब है कि मारवाड़ के लेखक व कवि भीखमचन्द खींवसरा की स्मृति में उनके परिवार ने इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाया है जिसके बाद खिंवेसरा परिवार का सम्मान किया गया ।
Tags
marwarjunction