कंटालिया में प्रशासन गांवो के अभियान के तहत पट्टे व प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र का किया वितरण
प्रधानमंत्री के सपने जमीनी स्तर पर भी आ रहे है नजर:-प्रधान देवासी
मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के कंटालिया गांव में प्रशासन गाँवो के संघ अभियान के तहत ग्रामीणों को पट्टे व प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र का वितरण प्रधान मंगलाराम देवासी व उपखण्ड अधिकारी अजय अमरावत के द्वारा व सरपंच ममता बारूपाल के सानिध्य में किया गया ।इस मौके पर प्रधान मंगलाराम देवासी ने कहा कि गांव के कच्चे मकानों को देख प्रधानमंत्री ने एक स्वप्न सजाया था जिसके तहत आज गांव में कई जगह पर कच्चे मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के बन गए है जिससे ग्रामीणों को काफी राहत मिली है उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीणों को लाभान्वित होने की बात कही । उपखण्ड अधिकारी अजय अमरावत व विकास अधिकारी किशनसिंह ने भी ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न शिविरों व योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम में सरपंच ममता बारूपाल ने बताया कि यहां कुल 108 पट्टे ग्राम पंचायत द्वारा बनाये गए है इसके साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हुए परिवारों को भी प्रमाण पत्र दिए गए । कार्यक्रम में पँचायत समिति सदस्य उषा सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे ।
Tags
marwarjunction