मरूधर आईना/
जयपुर - आर एस जी इवेंट्स की तरफ से जयपुर मे आयोजित होने वाले एलीट मिस इंडिया पेसिफिक ब्यूटी पीजेंट का पोस्टर विमोचन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की साइट का विमोचन फर्स्ट इंडिया के सी एम डी जगदीश चंद्रा ने किया। मिस इंडिया के आयोजक रिंकु सिंह गुर्जर और अंबालिका शास्त्री ने बताया की ये कार्यक्रम आर एस जी इवेंट्स कंपनी की तरफ से आयोजित होगा जयपुर मे, इसमें देश भर से 18-27 साल तक की गर्ल्स के रजिस्ट्रेशन लिए जा रहे है और सभी एंट्रीज मे से बेस्ट प्रोफाइल को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और दिसंबर मे जयपुर मे मेगा ऑडिशन आयोजित होगा जिसके अंदर टॉप 100 गर्ल्स को नेक्स्ट राउंड के लिए चयनित किया जाएगा, फ़रवरी मे मिस इंडिया का फाइनल होगा और उसके लिए टॉप 25 गर्ल्स फ़ाइनलिस्ट होंगी। पोस्टर विमोचन मे फर्स्ट इंडिया के सी एम डी जगदीश चंद्रा, आर एस जी इवेंट्स और एलीट मिस इंडिया पेसिफिक के फाउंडर रिंकु सिंह गुर्जर और शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन की फाउंडर अंबालिका शास्त्री उपस्थित रही।।
Tags
Jaipur