जसवंतपुरा /
कोमता गाँव कि अनीता कंवर s/o कृष्ण सिंह ने समाज का नाम किया रोशन जिसमे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोमता की बैडमिंटन प्रतियोगिता में लड़कियों की टीम ने टुर्नामेंट में भाग लिया जिसमे तीन दिवसीय जिला स्तरीय जसवंतपुरा मैं हुआ जो दूसरे स्थान प्राप्त करके राज्य स्तर पर हुआ चयन जिसमे चंचल,अनिता,रिंकू,खुशबू, जनता कुमारी का राज्य स्तर पर हुआ चयन उसका अगला टूर्नामेंट 11 नवंबर 2021 को दोसा में होगा हमे इन सभी बेटियों पर गर्व है जिसने पूरे जिले में कोमता गांव का नाम रोशन किया!!
Tags
jaswantpura