सरस्वती महापूजन में राजनेताओं सहित आम जनता की रही भागीदारी
सरस्वती महापूजन में राजनेताओं सहित आम जनता की रही भागीदारी
भीनमाल ।
ऋषभदेव बावन जिनालय झाबुआ में चातुर्मास कर रहे मुनिराज रजतचन्द्र विजय म.सा.और मुनिराज जीतचन्द्र विजय म.सा.की पावन निश्रा में माँ भगवती सरस्वती का विराट महापूजन आयोजित हुआ । कार्यक्रम बस स्टैंड के समीप मनोकामना टू गार्डेन में संपन्न हुआ । इस विराट आयोजन में मुख्य अतिथि विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश संकलचा, झाबुआ अलीराजपुर रतलाम के सांसद गुमानसिंह डामोर, क्षेत्र के विधायक कांतिलाल भूरिया मंचासिन थे। उन्होंने प्रभु एवं गुरुदेव के चित्र तथा सरस्वती मां की विराट प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन किया। मुनिराज रजतचन्द्र विजय म सा ने कार्यक्रम में उपस्थित 3000 से अधिक विभिन्न विद्यालय से आये विद्यार्थीयो एवं श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वॄक्ष वही सलामत रहते है, जो अपने मूल से बँधे होते है । पतंग वही सलामत रहती है, जो अपनी डोर से बंधी रहती है । नदी वही सलामत है, जो अपने किनारों से बंधी रहती है । उसी प्रकार उन्ही बच्चो का भविष्य सुरक्षित रहता है, जो ज्ञान से बँधे होते है एवं अपने लक्ष्य से भटकते नहीं है । मुनि ने ज्ञान के चार आयाम की चर्चा की ओर कहा कि इसके बिना ज्ञान की यात्रा रास्ते मे ही रुक जाती है । बच्चो में प्रारम्भ से ही अच्छे संस्कार दिये जा सकते है, जिसमें प्रमुख रुप से दुर्व्यसन का त्याग कर शाकाहार अपनाये और नशा का त्याग करने की प्रतिज्ञा आज ही लेंवे । मुनि जीतचंद्र विजय म सा ने कहा कि मेरे गुरु ऋषभचंद्र सूरी ने माँ सरस्वती की आराधना हमेशा करने का सुझाव मुझे दिया था । विशेष अतिथि सांसद गुमानसिह डामोर ने कहा कि जीवन में ईमानदारी रखे, क्योंकि सफलता का श्रेष्ट मंत्र ईमानदारी होता है । मैं आज इस सरस्वती महापूजन में उपस्थित सभी बच्चों को एवं आयोजकों को भी बधाई देता हूँ की आपके इस आयोजन से समाज को लाभ पहुंचेगा । विशेष अतिथि झाबुआ विधायक कन्तिलाल भुरीया ने कहा कि मुनि की निश्रा में एक अच्छा प्रयास किया है । बच्चें ही इस देश के भावी नागारिक है । हम मुनि के आभारी है । अच्छे नागरिक बनने के लिये गुरु का सानिध्य ज़रूरी है । मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश संकलचा ने कहा कि छात्र लक्ष्य तय कर पढ़ाई करे तो वो अपने मनचाहे उच्च पद पर पहुंच सकता है । उन्होने कहा कि वर्तमान में 140 प्रकार के कोर्स है, हर व्यक्ति अपनी रुचि अनुसार चयन कर सकते है । आज आधुनिक टेक्नॉलॉजी आ गयी है अत: अपना क्षेत्र चुन कर पढ़ाई करना चहिए । पूर्व सांसद मेघराज़ जैन और सुजानमल जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये । जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी उपस्थित रहे । मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम के लाभार्थी थाना मुम्बई के राकेश कुन्दनमल बॉराना परिवार थे । इस मौके पर शासन की सेवा और दान के पर्याय बने राकेश बोराणा को मुनि के सानिध्य में जैन समाज श्रीसंघ झाबुआ एवं गुरु समर्पण चातुर्मास समिति की ओर से शासन रत्न पद से अलंकृत किया गया। जापान के हर क्षेत्र के आये विशिष्ट अतिथियों का सरस्वती देवी की प्रतिमा प्रदान कर अभिनंदन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं