मोदरान के पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच पति के बातचीत का आडियो वायरल , जिससे मोदरान गाँव की जनता में भारी आक्रोश
मोदरान के पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच पति के बातचीत का आडियो वायरल ,
जिससे मोदरान गाँव की जनता में भारी आक्रोश
मोदरान ।
अंग्रेजो वाली रणनीति तो आपने सुनी होगी ।
फूट डालो और राजनीति करो...
जालोर जिले के भीनमाल पंचायत समिति के मोदरान ग्राम पंचायत क्षेत्र में गत दो वर्ष पहले पंचायती राज चुनाव के समय पुर्व सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित राईगौणी व वर्तमान सरपंच के पति छैलसिंह राठौड़ के मोबाइल पर हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने से गाँव की जनता में भारी जन आक्रोश फैला है ।
ऑडियो क्लिप में रतिलाल जैन , जबरसिंह चम्पावत एवं श्री आशापुरी माताजी के पुर्व अध्यक्ष स्वर्गीय मुकुनसिंह चम्पावत सहित कई जनों के बारे इन दोनों पुर्व सरपंच एवं सरपंच पति द्वारा अपमानित जनक शब्दों से गलत भाषा से बात करके मानहानि की हैं ।
लेकिन इनके द्वारा गलती से ऑडियो किसी को वायरल किया गया है जिससे ग्रामीणों ने आक्रोश का भयंकर माहौल है, ये दोनो व्यक्ति आपस में मिलकर रहते है और बाकी अन्य ग्रामीणों को आपस लड़वाने का काम करते है।
गाँव में और समाज मे फुट डालने का इनका पेशा बन गया है , आपस मे लड़वाकर राजनीति का खेल खेलते है, खुद मिलकर बैठो खाओ पिओ और मौज करो बाकियो को लड़वाओ और राज करो वाली नीति है ।
इनकी ऑडियो क्लिप दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल होने से इनके नकाबपोश वाले असली चेहरों सच्चाई सामने आ ही गई है।
अब इस ऑडियो क्लिप से मोदरान गाँव के ग्रामीणों मे भारी आक्रोश का माहौल है। इस सम्बन्ध में सरपंच पति छैलसिंह राठौड़ से बात करना चाहा लेकिन उनका मोबाइल बंद आ रहा था जबकि पुर्व सरपंच गिरधारी सिंह को बात करने पर बताया कि यह रिकॉर्डिंग मेरी नहीं मेरे रिकॉर्डिंग को डब्बीग किया है और मेरे पास एप्पल का मोबाइल है इस में कोई रिकोर्डिंग भी नहीं हो सकती तो यह कैसे हो गया मैं पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाऊंगा।
इनका क्या कहना
मैरे पास एप्पल का फोन है और रिकॉर्डिंग नहीं होती है यह मेरी आवाज़ डबींग या मिक्सींग की गई है। मैंने आज दिन ऐसी तु तडाक से बात किसी से नहीं किया है।
*गिरधारी सिंह*
*पुर्व सरपंच मोदरान*
कोई टिप्पणी नहीं