प्रशिक्षण में दी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी
जालोर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जिले में योजना से समबद्व निजी चिकित्सालयों में स्थापित हैल्प डेस्क पर पदस्थापित चिरंजीवी मित्रों के प्रशिक्षण का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन जालोर में किया गया। प्रशिक्षण में सीएमएचओं डा. गजेन्द्र सिंह देवल द्वारा जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत समबद्व निजी चिकित्सालयों में लाभार्थीयों को योजना का लाभ दिलाते हुए निःशुल्क उपचार, आवश्यकतानुसार नजदिकी समबद्व अस्पताल में रेफर करने, योजना के सफल क्रियान्वयन करने एवं लाभार्थीयों का मार्गदर्शन करते हुए उचित परामर्श देने के निर्देश दिये। शहरी कार्यक्रम प्रबधंक हरफुल घिंटाला ने चिरंजीवी योजना में समबद्व जिले के निजी अस्पताल के बारे में जानकारी देते हुए चिरंजीवी मित्र की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी साथ ही चिरंजीवी मित्र द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के समुचित क्रियान्वयन, व्यापक आईईसी निर्धारित साईज व स्थान पर लगवाना, परिवेदना निस्तारण एवं लाभार्थीयो को योजना संबधित विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही प्रतिदिन की जाने वाली रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जिला पीपीएम समन्वयक इमरान बेग ने चिरंजीवी मित्र की भूमिका के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थीयों एवं सबधित अस्पताल के बीच चिरंजीवी मित्र एक समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे। लाभार्थी और संबधित अस्पताल में समन्वय स्थापित कर लाभार्थियों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाने में उनकी मदद करेंगे, साथ ही उन्हे योजना से जुडे अस्पताल एवं पैकेजेज की पूरी जानकारी देंगे।
Tags
jalore