किक बॉक्सिंग में मेडल जीते खिलाड़ियों का किया संम्मान



किक बॉक्सिंग में मेडल जीते खिलाड़ियों का किया संम्मान

मरूधर आईना
जयपुर

जयपुर(निस):-राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 16 अक्टूबर को उदयपुर में सम्पन हुई जिसमें रतनगढ़ चूरू के छात्र व छात्राओं ने दूसरा स्थान प्राप्त किया इस मौके पर लौटकर आने पर सभी खिलाड़ियों का रतनगढ़ वासियों सम्मान किया इस अवसर पर अरविंद महर्षि नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा ने वह हनुमान बारवाल  प्रजापति समाज महिला अध्यक्ष मंजु बारवाल  प्रजापति समाज के अध्यक्ष विष्णु  लुहाणीवाल भीमराज भोभरीया बाबूलाल  बारवाल, दिनेश  बारवाल, सुनीता बारवाल, पुजा बारवाल, संध्या बारवाल व सर्व समाज के लोग उपस्थित थे  इस अवसर पर अरविंद इंदौरिया मंजु बारवाल ने खिलाड़ियों को माला पनाकर व मिठाई खिलाकर  बधाई दी इस अवसर पर सभी रतनगढ़ के अनेक व्यक्ति मौजूद थे सभी ने बच्चों का हौसला अफजाई किया और शुभकामनाएं दी
और नया पुराने