तुलेसर पुरोहितान के लोगों की मांग
मरूधर आईना/
तुलेसर पूरोहितान गाँव जैसलमेर हाईवे पर स्थित है वहा से हाईवे सड़क गुजरता है जिसके समीप ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय है उस विद्यालय के बच्चे कुछ न कुछ लेने के लिए दुकान पर जाते रहते हैं अत हम समस्त गाँव वासियों का निवेदन है कि हमारे गाँव व बच्चों के भविष्य के साथ तथा हमारे नव लाडलो व लाडली के न्योचित भविष्य का निर्माण में हमारा सहयोग आपकी हमारी मजबूती है
प्रशासन से हमरा अनुरोध है कि आप बिना विलम्ब हमारे गाँव में ब्रेकिंग बनाया जाए
Tags
Jaisalmer