मृतक आश्रितों को टाटा मोटर्स व CTC ग्रुप द्वारा दस लाख कि सहायता प्रदान की
मरूधर आईना/बम्बोर
टाटा डिलाइट प्रोग्राम के अंतर्गत टाटा योद्धा वाहन चालक के परिवार को मृत्यु उपरांत टाटा मोटर्स की तरफ से मृतक के आश्रित को पैतृक गांव जाकर टाटा मोटर्स के अधिकारियों द्वारा 9 (नों लाख रुपये) और एक लाख रुपये CTC सर्विस सेंटर के मालिक धर्माराम सबरवाल की तरफ से सहायता स्वरूप दी गई टाटा मोटर डिलाइट प्रोग्राम के तहत टाटा का हर व्यवसायिक वाहन खरीदने वाले ग्राहक को 10 लाख रुपए का तक का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाता है चालक स्वर्गीय मूलाराम पुत्र भेराराम गोदारा निवासी बलाऊ जाटी बाड़मेर को सोमवार को दी गई। इस मौके पर टाटा मोटर्स के प्रतिनिधि लोकेश चौहान,संदीप चौहान, विवेक रिषभ,नेंनूराम चौधरी,दीपेंद्र सबरवाल CTC ग्रुप व चेनाराम सबरवाल उपस्थित रहे।
Tags
bambore