श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति नियमित करे सरकार - डॉ विवेक माचरा



श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति नियमित करे सरकार - डॉ विवेक माचरा 

मरूधर आईना
जयपुर

जयपुर(निस):-देश में कोयला आपूर्ति और खदानों में पानी भरने के कारणों के साथ प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के आपसी समन्वय के अभाव और निजी बिजली उत्पादक कंपनियों की लापरवाही के कारण भयंकर रूप से हो रही अघोषित बिजली कटौती से अंचल का किसान। त्रस्त है । कृषि कनेक्शनों में हो रही अप्रत्याशित बिजली कटौती के कारण किसानों को फसलों में भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है , साथ ही घरेलू बिजली की अघोषित कटौती ने आमजन को भयंकर संकट में ला खड़ा किया है । बिजली कटौती के विरोध में और शीघ्र इसके सकारात्मक सुधार के लिए श्रीडूंगरगढ़ अंचल के युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने उपखंड कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ पर युवाओं और किसानों के साथ आक्रोश प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम 11 किलो कोयला उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ के माध्यम से भेज कर सरकार को शीघ्र समाधान की चेतावनी दी ।
और नया पुराने