नवनिर्मित मंदिर विराजे गोगा जी महाराज विराजमान किया गया


नवनिर्मित मंदिर विराजे गोगा जी महाराज विराजमान किया गया

जालौर उम्मेदाबाद कस्बे में रविवार को गोगा जी महाराज का विशाल भजन संध्या आयोजन किया गया जयकारों से पूरा गांव गुज उठा गोगा जी के दर्शन के लिए मंदिर में कथा लगी इधर गांव से आए संतों को संध्या में यजमान ने यज्ञ में आहुति यादी सुबह शुभ मुहूर्त में पंडित  छगनाराम महाराज के संध्या में मंत्र उच्चारण के साथ गोगा जी के मंदिर में शिखर पर लाभार्थी  परिवार ने कलश स्थापित कर्तव्य चढ़ाई गई इस दौरान परिवार की ओर से पूर्ण की दी गई भक्ति संध्या में आकर्षण प्रस्तुति में मन मोहा उम्मेदाबाद मैं शनिवार रात लोकेश संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों सत्य महाराज द्वारा प्रस्तुत किए गए जिन पर सरिता झूम उठे देर रात तक भजन संध्या में भजनों की सरिता बहती रही इस दौरान गोगाजी का नृत्य कलाकारों ने मंच किया साथी कलाकारो रही मंचन किया गया मंदिर में मूर्तियों को विराजित कार्यक्रम के गोगा जी मंदिर मैं देवी प्रतिमा की लघु रूद्र यज्ञ के साथ की गई प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार सुबह गांव के चारो परिक्रम पूरी कर गोगाजी महाराज विराजमान में विकसित हुई
और नया पुराने