ड्रीम 11 सोशल मीडिया ऐप से साई निवासी एक व्यक्ति ने जीते लाखों रुपए
बालेसर जोधपुर
क्षेत्र के साई निवासी पूर्ण सिंह ने ड्रीम 11 ऐप से जीते 23 लाख रुपए गौरतलब है कि जोधपुर जिले के साई निवासी पूर्ण सिंह जोधा ने रविवार को ड्रीम इलेवन ऐप का उपयोग पर उसमे अपनी टीम को चुनकर 5 वी रैंक हासिल करते हुवे 23,67,235 रुपए जीते हैं पूर्ण सिंह जोधा ने बताया कि मुझे यकीन भी नहीं था और रुचि नहीं लेते हुवे उस ऐप में 49 रुपए लगाएं और अपनी टीम बनाई फिर मैंने एक साथ 23 लाख जीता मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था वहीं उन्होंने खुशी जाहिर की।
Tags
balesar