मरूधर आईना
/कुचामन सिटी
नावांसिटी। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस जिले की कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका में आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा, विज्ञान, संगीत, नृत्य,व उत्कृष्ट खिलाड़ी, व सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में जिले में बेहतर प्रदर्शन एवं अच्छा कार्य करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का नाम ' मेरी बेटी-मेरा सम्मान' दिया गया । वहीं बालिकाओं में जिला स्तर व राज्य स्तरीय, एवं नेशनल लेवल पर खेल चुकी बालिकाओं का भी मेरी बेटी मेरा सम्मान के तहत् सम्मानित किया गया। आज सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस जिले में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी रहें।
*जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने नेशनल खिलाड़ी अंजू प्रजापत को सम्मानित किया*
उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम लोहराणा की नेशनल खिलाड़ी अंजू प्रजापत को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। हम आपको बता दें कि अंजू प्रजापत को शुरू से ही खेलों के प्रति लगाव था । अगर यही लग्न सभी बच्चों में हो तो हर बच्चा अपनी प्रतिभा निखार सकता है ।
*अंजू प्रजापत का जिला स्तरीय से नेशनल स्तर का सफर*
अंजू प्रजापत ने बताया कि मुझे बचपन से ही खेलों के प्रति बहुत लगाव था । जिला स्तरीय पर मेने गोल्ड मेडल जीता । फिर राज्य स्तरीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता जो मनोहरपुरा में आयोजित हुई उसमें भी मेंने एथलेटिक्स दोड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कुछ दिनों बाद मथुरा के वंदावन में भी मेंने एथलेटिक्स दोड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। मेरा सपना है में ओर अच्छी तरह से तैयारी करके ओलंपिक में जाना चहाती हूं। वहीं नावां मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चांदमल शर्मा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ललित कुमार शर्मा, वहीं लोहराणा प्रधानाध्यापक भंवर लाल कुमावत ने भी अंजू प्रजापत को बधाई दी
वहीं नागौर खेल एवं शिक्षा परिषद महासचिव कानाराम प्रजापती ने बताया कि हमारा प्रयास हर घर घर खिलाड़ी तैयार करना है व नागौर खेल एवं शिक्षा परिषद उपाध्यक्ष मनमोहन सेनी ने भी अंजू प्रजापत को सम्मानित होने पर बधाई दी
Tags
Kuchaman