नाडेप विधि, वर्मी कम्पोस्ट विधि, मटका विधि व सोख्ता गड्ढा की ली जानकारी


नाडेप विधि, वर्मी कम्पोस्ट विधि, मटका विधि व सोख्ता गड्ढा की ली जानकारी


  भीनमाल में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ओडीएफ पल्स पर जिला स्तरीय दक्ष प्रशिक्षकों ने सम्भाग स्तरीय प्रशिक्षण में दूसरे दिन जोधपुर जिले की धवा पंचायत समिति के जानादेशर ग्राम पंचायत का सर्वे किया गया। इस दौरान जालोर सहित सम्भाग के कई जिले के स्वच्छताग्राही एवं डीआरजी सदस्यों ने भाग लिया। एस एल डब्ल्यू एम विशेषज्ञ बीरेंद्रसिंह ने सर्वे कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि देश में 40 हजार से अधिक स्वच्छताग्राही इस अभियान से जुड़े हुए है। राज्य सन्दर्भ व्यक्ति एवं प्रशिक्षक पारसाराम जीनगर ने बताया कि जानादेशर ग्राम पंचायत के ओडीएफ प्लस सर्वे से पूर्व सभी प्रशिक्षणार्थियों को पांच ग्रुपों में विभाजित करते हुए अलग अलग मौहल्ले की जिम्मेदारी दी गई। ग्रुप ए में मीना मेवाड़ा, ग्रुप बी में टीकमाराम भाटी, ग्रुप सी में सन्तोष मीणा, ग्रुप डी में झालमसिंह राठौड़ तथा ग्रुप ई में पारसाराम को अध्यक्ष बनाते हुए विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी दी गई। इसी प्रकार प्रत्येक टीम में एक व्यक्ति को सचिव नियुक्त किया गया। प्रशिक्षक एवं राज्य सन्दर्भ व्यक्ति शांतिलाल सांखला ने नाडेप विधि, वर्मी कम्पोस्ट विधि तथा मटके व ड्रम विधि द्वारा खाद बनाने के विभिन्न तरीकों से अवगत करवाया। तेजवीर सिंह ने ओडीएफ प्लस के आयामों की जानकारी दी ।प्रशिक्षनार्थियों ने घर घर जाकर किया सर्वे जसवन्तपूरा ब्लॉक समन्वयक झालमसिंह राठौड़ व नारायणसिंह देवड़ा ने बताया कि विभिन्न टीमों के अध्यक्ष व सचिव के नेतृत्व में पांच टीमों ने ओडीएफ प्लस को लेकर सर्वे किया। जिसमें ग्रे वाटर प्रबंधन, कचरा निस्तारण, शौचालय का उपयोग, नल कलेक्शन, परिवारों की कैटेगरी, साफ सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, साबुन से हाथ धुलाई के सम्बंध में डेटा एकत्रित करते हुए प्रत्येक टीम ने अपना प्रतिवेदन बनाते हुए प्रस्तुतिकरण किया। इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से जमीन पर विभिन्न रंगों द्वारा नजरिय नक्शा बनाते हुए त्री ट्रेंगल पॉड, सेफ्टिंक टैंक, जल सुविधा, ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के बारे में चर्चा की। डीआर गोयल ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्ति की निरंतरता व कचरा प्रबंधन व निपटान को लेकर जानकारी दी। प्रमिला चौधरी व भंवरलाल सहित कई ट्रेनरों ने भी अपना अपना अपना अपना वक्तव्य दिया है । इस अवसर पर प्रकाश राठौड़, दिग्विजयसिंह, टीकमाराम भाटी, महादेवाराम मेघवाल, बाबूलाल भाटी, रेवाराम सेन, राणसिंह चंपावत, सैंधाराम परमार, जेठाराम, तेजपाल सिंह, नरपत सिंह, मसराराम, भूराराम, त्रिलोकराज, जीवनदास, बगदाराम चौधरी, नीता श्रीमाली, ललिता कंवर, गोरखाराम, हंसराज सेन, पारसाराम, धर्माराम भाटी, मेहरूनीशा, दिनेश वर्मा, मेघाराम, रमेश राठौड़, रूपाराम सुरायता सहित कई प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

और नया पुराने