बच्चो को खिलाई कृमि मुक्ति की दवाई , राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम 25 से 30 अक्टूबर 2021


बच्चो को खिलाई कृमि मुक्ति की दवाई , राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम 25 से 30 अक्टूबर 2021

जालोर चिकित्सा विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम 25 से 30 अक्टूबर 2021 के अंतर्गत जिलेभर में एक से 19 साल तक के बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले मंे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभांरभ 25 अक्टूबर 2021 को किया गया, जिसमंे चिकित्सा संस्थानों, आंगनवाडी केन्द्रो, शिक्षण संस्थानों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल दवाई खिलाई गई। साथ ही 25 से 30 अक्टूबर 2021 तक आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के दौरान जिले भर के एक से 19 साल तक के बच्चों, किशोर किशोरियों को कृमि मुक्ति के लिये एल्बेंडाजोल दवाई खिलाई जायेगी। सीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत एक से दो साल तक के बच्चों को 400 एमजी की आधी गोली पीस कर चम्मच से पानी मिलाकर पिलाई जायेगी। वहीं दो से तीन साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की एक पूरी गोली चुरकर पानी के साथ दी जायेगी। वहीं 3 से 19 साल तक के बच्चों को 400 एमजी की एल्बेंडाजोल की पूरी एक गोली चबाकर पानी के साथ खिलाई जाएगी। आशा सहयोगिनियों, एएनए, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा 1 से 19 आयु वर्ग के बच्चों, किशोर किशोरियों को प्रेरित कर कोविड 19 गाईडलाईन की पालना करते हुए अपने सामने ही गोली खिलाई जायेगी।

और नया पुराने