बीओटी सड़क को लेकर भागली टोल पर रोड नवीनीकरण को लेकर बैठे धरने पर जब तक रोड का कार्य प्रारंभ नहीं होगा तब तक आम जनता टोल नहीं देगी-जोगेश्वर गर्ग


बीओटी सड़क को लेकर भागली टोल पर रोड नवीनीकरण को लेकर बैठे धरने पर 

जब तक रोड का कार्य प्रारंभ नहीं होगा तब तक आम जनता टोल नहीं देगी-जोगेश्वर गर्ग

  जालोर  बीओटी सड़क जालोर से रोहिट के बाद अब जालोर से जसवंतपुरा सड़क मार्ग पर भी टोल के विरोध में धरना शुरू हो गया है । बुधवार को भागली टोल नाके पर भाजपा व कई संगठनों के पदाधिकारी धरने पर पहुंचे । क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की मांग की । भारतीय जनता पार्टी जालौर के द्वारा भागली टोल पर कार्यकर्ता जालौर से जसवंतपुरा टोल रोड के नवीनीकरण को लेकर धरने पर बैठे। जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने बताया कि धरने कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली व विधायक जोगेश्वर गर्ग के निर्देशन में किया गया ।जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कहा कि धरना कार्यक्रम आम जनता की समस्याओं के लिए किया जा रहा है जनता कांग्रेस सरकार के रवैया से दुखी हो चुकी है यह सरकार केवल और केवल आम जनता पर बोझ डालने का काम कर रही हैं । विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जब तक रोड का कार्य प्रारंभ नहीं होगा तब तक आम जनता टोल नहीं देगी। प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार है जो जनता के हितों को लेकर कोई कार्य नहीं कर रही है। धरना प्रदर्शन में कई वक्ताओं ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन भागली टोल धरना संयोजक अधिवक्ता बाबूलाल सोलंकी सह संयोजक परमवीरसिंह भाटी ने किया। धरने कार्यक्रम में जिलाप्रमुख राजेश कुमार पूर्व मंत्री ओटाराम भोपाजी तीर्थगिरी महाराज नगर परिषद सभापति गोविंद टाक पूर्व मंत्री भूपेंद्र देवासी सायला प्रधान ढोमी देवी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष महेंद्रसिंह राठोड़ जालोर नगर मण्डल अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी  उम्मेदाबाद मण्डल अध्यक्ष गणपतसिंह बगेड़िया ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओबाराम देवासी भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया वरिष्ठ भाजपा नेता दीपसिंह धन्नानी मंगलसिंह सिराणा जिलामंत्री सुशीला सैन ओबीसी मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष दिलीप सोलंकी जिला परिषद सदस्य हरिशचन्द्र राणावत पूर्व प्रधान सायला जबर सिंह तूरा राम प्रकाश चौधरी नगर महामंत्री रतन सुथार अरविंद गर्ग दिनेश महावर ग्रामीण मण्डल महामंत्री प्रेमाराम देवासी स्वरूपसिंह हुकम सिंह नगर उपाध्यक्ष अशोक गुर्जर रवि सोलंकी जबराराम माली नगर मंत्री गीता मीणा भाजयुमो के संजय रावल उम्मेद सिंह सुरेंद्र सिंह , पार्षद दिनेश बारोट , राजू परिहार ओमप्रकाश अग्रवाल सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे। गो रक्षा दल के छगन सुंदेशा भरत टाक सहित पूरी टीम ने धरना स्थल पहुचकर धरने का समर्थन दिया।

जालोर से रोहिट सड़क मार्ग पर धरना जारी
 जालोर से रोहिट तक के 100 किलोमीटर की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है और यहां पर टोल कंपनी लोगों से टोल ले रही है । इसके मरम्मत की मांग को लेकर कई बार धरना - प्रदर्शन किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई । इसके बाद आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में लोगों ने धरना - प्रदर्शन देना शुरू किया , जो अब तक जारी हैं लेकिन अब तक प्रशासन और टोल कंपनी की ओर से कोई आश्वासन नहीं दिया गया है ।
और नया पुराने