ओडवाडा निवासी दिव्यांग अर्जुनसिंह को व्हील चेयर प्रदान की गई
जालोर राज्य सरकार द्वारा चलाये गये प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के तहत बुधवार को जालोर पंचायत समिति की ओडवाडा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में दिव्यांग अर्जुनसिंह को राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क व्हील चेयर प्रदान की गई जिसे पाकर वह बहुत ही प्रसन्न हुआ।ओडवाडा निवासी 65 वर्षीय अर्जुनसिंह पुत्र गुमान सिंह राजपुरोहित का वर्ष 2016 में दाहिने पैर में छोटी फुंसी से धीरे-धीरे गंभीर घाव होने पर अहमदाबाद इलाज के दौरान पैर कटवाना पड़ा। फिर ऐसा ही घाव बांए पैर में भी होने पर दूसरा पैर भी कटवाना पड़ा जिससे दिव्यांगता होने से अर्जुनसिंह का जीवन अत्यन्त कष्टमयी हो गया। राज्य सरकार द्वारा चलाये गये अभियान के तहत आयोजित शिविर में उक्त प्रकरण में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के नेतृत्व में शिविर प्रभारी जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, आहोर तहसीलदार हीरसिंह चारण, विकास अधिकारी सांवलाराम व छात्रावास अधीक्षक लखमाराम द्वारा राज्य सरकार की ओर से दिव्यांग अर्जुनसिंह को निःशुल्क व्हील चेयर प्रदान की गई। दिव्यांग अर्जुनसिंह को व्हील चेयर प्रदान किये जाने पर उपस्थित ग्रामवासियों ने राज्य सरकार के इस पुनित कार्य व अभियान की प्रशंसा की गई। वहील चेयर मिलने से प्रफुल्लित अर्जुनसिंह ने राज्य सरकार का तहे दिल से आभार जताया।वहीं शिविर में निरीक्षण के लिए आई जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यो का निरीक्षण करते हुए शिविर में मौजूद लोगों को पट्ठों का वितरण किया साथ ही प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये एवं पेंशन पीपी,श्रम कार्ड व जॉब कार्ड जारी किये साथ ही दिव्यांगों को ट्राइ साइकिल और श्रवण यंत्र उपलब्ध करवाये।
Tags
jalore