उचित मूल्य दुकानों पर राज ब्राण्ड चाय एवं रिफाइण्ड आयोडाइज्ड नमक मिलेगा



उचित मूल्य दुकानों पर राज ब्राण्ड चाय एवं रिफाइण्ड आयोडाइज्ड नमक मिलेगा

जालोर  राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा जिले की उचित मूल्य दुकानों पर उचित मूल्य एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण राज ब्राण्ड चाय एवं रिफाइण्ड आयोडाइज्ड नमक उपलब्ध करवाया जायेगा। नागरिक आपूर्ति जालोर के प्रबंधक तुलसी खजोतिया ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों पर पर राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा उचित मूल्य एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण राज ब्राण्ड चाय एवं रिफाइण्ड आयोडाइज्ड नमक उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है। उचित मूल्य दुकानों पर राज चाय का 250 ग्राम का पैक 50 रूपये में उपलब्ध है जिसे कोई भी आम नागरिक बिना राशन कार्ड के खरीद सकता है। राज नमक भी शीघ्र ही इन दुकानों पर उपलब्ध होगा जिसके 1 किलो ग्राम पैकेट की दर 10 रूपये निर्धारित की गई है।
और नया पुराने