राजस्थान सरकार के पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी पहुंचे सुंधा माता के दर्शन करने



राजस्थान सरकार के पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने सुंधा माता जी के दर्शन कर देश व प्रदेश के खुशहाली की कामना की, पूर्व मंत्री के साथ उनके पिता श्री शंकर देसाई छोटे भाई भरत देवासी ने भी  माँ भगवती के दर्शन किए,.! 
और नया पुराने