बाड़मेर के खेल मैदान में श्री सद्गुरू देव परम पूज्य वेतान्ताचार्य ध्यानाराम जी महाराज के निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
बाड़मेर/ सिवाना
संत श्री संस्थान द्वारा संचालित ब्रह्मर्षि खेतेश्वर वेद विज्ञान गुरुकुल मायलावास सिवाना बाड़मेर के खेल मैदान में श्री सद्गुरू देव जी के सानिध्य में परम पूज्य वेतान्ताचार्य ध्यानाराम जी महाराज के निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ हुआ जिसमे अनेक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जैसे चम्मच दौड़, बाधा दौड़, मेढ़क चाल दौड़, लम्बी कूद , जलेबी दौड़, कबड्डी, गोला फैंक , भालाफैंक, तस्तरी फेंक अनेक प्रतियोगिताएं हुई जिसमें सभी ऋषि कुमारों ने प्रतिस्पर्धा में उत्साह व उमंग के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया । जिसमे क्रमश: बाधा दौड़ में कक्षा चतुर्थी के ऋषि कुमार रणजीत सिंह प्रथम , सूरज सिंह ने द्वितीय , चम्मच दौड़ में कक्षा पंचमी के ऋषि कुमार ललित प्रथम राहुलसिंह द्वितीय विपुल सिंह तृतीय रहे । इस अवसर पर प्राचार्य लाल सिंह राजपुरोहित ने प्रथम रहे ऋषिकुमारों को पुरस्कार देने की घोषणा की एवं प्रमोद उपाध्याय सुख देव, सम्पत सिंह , स्वरूप सिंह ,मोती लाल , प्रवीण सिंह , बाँक सिंह , कुलदीप सिंह छात्रावास अधीक्षक रमेश सिंह , कैलाश सिंह एवं ओमसिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।
Tags
siwana