मामले में सही जांच को लेकर ज्ञापन



मामले में सही जांच को लेकर ज्ञापन

आहोर । थाना क्षेत्र के चरली के एक व्यक्ति ने  मारपीट जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में उचित जांच करवाने की माँग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में चरली निवासी रमेश पुत्र खगाराम मीणा ने बताया कि उसे पुलिस कांस्टेबल भागीरथ द्वारा मारपीट, गाली-गलौज व उसे अभद्र जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया था जिसका मुकदमा आहोर पुलिस थाना में दर्ज है! मामले में अनुसंधान सही नही होने के कारण उसने राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में पिटीशन पेश की थी उत्त प्रकरण में सम्बंधित सभी दस्तावेज पेश करने के आदेश दिए गए है!!
और नया पुराने

Column Right

Facebook