कमांडो सुमेर भाम्भू का बम्बोर में भव्य स्वागत किया गया
मरूधर आईना/बम्बोर
भारतीय सेना में तैनात जाटी भाण्डू के कमांडो सुमेर भाम्भू जो 25 सितंबर को श्रीनगर में सर्च ओपरेशन के दौरान एक आंतकवादी को मार गिराया, तथा तीन गोली खुद के कंधे में लगी उसके बाद मेडिकल रिकवरी के बाद आज 4 बजे जाटी भाण्डू जाते समय बम्बोर बस स्टैंड पर भव्य स्वागत किया गया है भीयाराम सबरवाल ने बताया कि रक्तवीर मानव सेवा समिति के सदस्यों द्वारा रखा गया भव्य स्वागत में आस पास के सरपंच गण पंचायत समिति सदस्य पूर्व सरपंच व आप पास के सभी ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया इस मौके पर मौजूद बंबोर सरपंच प्रतिनिधि राजसा डऊकिया, जोलियाली सरपंच पांचाराम विश्नोई , बावरली सरपंच रामूराम पालियाल,बावरली पंचायत समिति सदस्य मगराज खन्दोलिया , बम्बोर पूर्व सरपंच नत्थूराम भाम्भू,श्रीराम भाम्भू, खरताराम भाम्भू,X फौजी कालूराम पंचारिया, पदमाराम फौजी,सोहनराम प्रजापत, ओमाराम बेरड़, बालाराम बेनीवाल व समस्त ग्रामीणों,रक्तवीरो द्वारा स्वागत किया गया।
Tags
bambore