रावणा राजपूत समाज का रोड नहीं तो टोल नही के जन हितैषी फैसले में विधायक को समर्थन
मरुधर आईना
आहोर
आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित के द्वारा पिछले 14 दिनों से चल रहे (रोड नहीं तो टोल नहीं) के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में हमारे रावणा राजपूत समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान रणजीत सिंह सोडाला में भी विधायक छगनसिंह के इस जनता के हित वाले फैसले में समर्थन करते हुए राजस्थान सरकार को चुनौती दी है एवं सतर्क भी किया है कि रोड वाली समस्या को तुरंत प्रभाव से माना नहीं गया अर्थात् रोड का नवीनीकरण नहीं किया । तो बहुत जल्द ही विधान सभा का घेराव भी करने के लिए तैयार रहेंगे और इसमें समस्त रावणा राजपूत समाज इस जनहित फैसले में विधायक के साथ रहेगा।
इस अवसर पर रावणा राजपूत समाज के आहोर पंचायत समिति सदस्य बंशीसिंह चौहान, जोधपुर युवा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह बडगूजर, पाली जिला युवा अध्यक्ष श्याम सिंह खौड, अजमेर युवा जिला अध्यक्ष सोहन सिंह, जालौर युवा जिला अध्यक्ष बिशन सिंह सोलंकी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया, हनुमान सिंह भाटी, गजे सिंह , आहोर तहसील अध्यक्ष परबत सिंह दयालपुरा, अचलसिंह , आहोर नगर अध्यक्ष नरपत सिंह पंवार एवं रावणा राजपूत समाज के अन्य सदस्य मौजूद रहे। और इस जनहित कार्य के लिए रावणा राजपूत समाज हमेशा तत्पर रहेगा
Tags
ahore