*आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में छात्रसंघ भी उतरा मैदान में कहा - रोड नहीं तो टोल कैसा।*
मरुधर आईना
आहोर
पिछले 15 दिनों से चल रहे *रोड नहीं तो टोल नहीं* के धरने मे छात्रसंघ ने भी रखा कदम छात्र संघ अध्यक्ष राम सिंह कुंडल ने बताया कि सभी विद्यार्थी विधायक महोदय के साथ है जब तक रोड नहीं तब तक टोल नहीं आखिर सभी विद्यार्थियों को भी तो इस रोड पर प्रतिदिन चलना होता है खराब रोड की वजह से हम समय पर कॉलेज नहीं पहुंच पाते हैं परीक्षा के समय में लेट जाने पर क्या हालत होती है यह तो आप सभी रीट एग्जाम मैं देख ही चुके होंगे। विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि धरने का असर इतना तो हो गया है कि मंत्री जी की कुर्सी डगमगा गई है पैच वर्क शुरू हो चुका है और पूर्णता नवीनीकरण का कार्य दीपावली के बाद शुरू करने का आश्वासन दे रहे हैं परंतु पिछले बीते साल की तरह इस बार भी इनका आश्वासन झूठा साबित होना तय है झूठे वादे सुनाने वाली सरकार राज्य में *कुंभकरण की नींद सी* सोई हुई है। विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पैच वर्क से काम नहीं चलेगा पूर्णतया नवीनीकरण चाहिए और जब तक पूर्णतया नवीनीकरण का कार्य शुरू नहीं हो जाता है तब तक धरना बंद होने वाला नहीं है इस दौरान... इंद्रजीत सिंह रूपेंद्र सिंह सामुजा कालू सिंह टेकरा प्रदीप सिंह दासपा मुकेश राव राजवीर सिंह सुरेश कुमार विक्रम सिंह गोलका बधु राम चौधरी पुराराम पटेल अमराराम देवासी ,रतनाराम देवासी गुडा इंद्रपुरा, उत्तम सिंह चांदराई धीरेन्द्र सिंह सामुजा मिश्रीमल मेघवाल सवाई सिंह कुयाराम उण राजू सिंह थानाराम चौधरी भोपाल सिंह संपतलाल सोमपुरा बंशीलाल सुथार राजपुरी गोस्वामी जगदीश पुरोहित राहुल व्यास महेन्द्र सिंह पुरोहित टीकमाराम मेघवाल साहित छात्र व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Tags
ahore