कामधेनु सेना टीम ने नागौर के गोगेलाव डेम के पास गोवंश से भरे ट्रक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

कामधेनु सेना टीम ने नागौर के गोगेलाव डेम के पास गोवंश
से भरे ट्रक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले


तस्करों ने निर्दयतापूर्वक ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भर रखे थे एक दर्जन से अधिक गोवंश

कामधेनु सेना व विश्व हिन्दू परिषद  ने गो तस्करों के खिलाफ कठोर कार्यवाही हेतु की मांग

मरुधर आईना / 

गोगेलाव - नागौर,!  कामधेनु सेना राष्ट्रीय कार्यालय को संगठन के चुरु जिला कोषाध्यक्ष मनफूल सिंह राठौड़ द्वारा सूचना मिली कि पंजाब से गोवंश को भरकर वध के लिए नागौर होते हुए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही तुरंत कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिपेन्द्रसिंह राठौड़, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सहदेव रोज, पवन सोलंकी, रामचन्द्र जाट, दिपक चोटिया, मनिष चौधरी, सुनील मुण्डेल, संदीप खीचड़, सीताराम जाट ने ट्रक का पीछा किया तो गोतस्करों को शक होने पर ट्रक को गोगेलाव डेम के पास छोड़कर ड्राईवर सहित सभी तस्कर भागने में सफल हो गए। इसकी सूचना कामधेनु सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सदर पुलिस थाना नागौर को दी गई, मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंचा। 
तस्करों ने ट्रक को चारों तरफ से तिरपाल से ढक रखा था, जब ट्रक का तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें 13 गोवंश बूरी तरह से ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे, जिसमें से दो गोवंश की मृत्यु हो चुकी थी व एक गोवंश गम्भीर रूप से घायल अवस्था तड़प रहा था। घायल गोवंश को उपचार हेतु विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय भिजवाया गया, बाकी सभी स्वस्थ गोवंश को महावीर गौशाला में भिजवाया। 
कामधेनु सेना व विश्व हिन्दू परिषद ने सदर पुलिस थाने में ट्रक मालिक व संल्पित गोतस्करों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही हेतु मांग की। 
कामधेनु सैनिकों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी परिस्थिति में गोहत्या बर्दाश्त नहीं की जायेगी, प्रशासन से निवेदन है कि गोतस्करी में संलिप्त सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये तथा जब्त ट्रक का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाये, ताकि ऐसी घटना दुबारा न हो। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्त्ता पुखराज सांखला, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुकेश भाटी, सेवा भारती नागौर तहसील अध्यक्ष रवि बोथरा, गुलाबचन्द सुथार, महावीर कुमार, लक्ष्मण दर्जी सहित गोगेलाव के गो सैनिक व ग्रामीण उपस्थित थे।
और नया पुराने