नरेगा मजदूरों का भुगतान एक वर्ष बाद भी नहीं हुआ
जालोर ।
जिले के सायला पंचायत समिति के बिशनगढ़ गांव में पिछले वर्ष नरेगा में काम किये हुए मजदूरों का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 40 मजदूरों ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 5 हफ्ते कार्य करने के बाद भी अभी तक उनका भुगतान मजदूरों के बैंक खातों में जमा नहीं हुआ है। साल भर से लगातार चक्कर लगाते रहने के बावजूद पेमेंट बैंक खाते में जमा करने के अधिकृत अधिकारी एवं लेखाकार कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में सेवा निवृत्त बैक अधिकारी डाॅ डी आर धारीवाल जोधपुर ने जिला कलेक्टर जालोर को ज्ञापन भेज कर अवगत कराया है कि वे इस मामले की गंभीरता से जाँच करवाएँ और दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध उचित और आवश्यक कार्रवाई करें। धारीवाल ने बताया कि फैमिली में काम करने वाली मंजूदेवी के बैंक खाते में जल्दी से जल्दी उनकी मजदूरी जमा करने की कार्रवाई की जाए । उन्होंने इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती मंजूदेवी पत्नी सुरेशकुमार के मूल दस्तावेज जिन्होंने 25 मई 2020 से 15 अगस्त 2020 तक फैमिली में 61 दिन तक कार्य किया । उसका भुगतान आज तक मंजूदेवी के बैंक खाते में जमा नहीं हुआ है । इसी प्रकार ऐसे और भी काफी मजदूर हैं, जिनको पंचायत समिति सायला से साल भर से लगातार चक्कर लगाते रहने के बावजूद आज तक उनके बैंक खातों में भुगतान नहीं हुआ है । इस प्रकार के सायला पंचायत समिति में हो रहे घोटालों की गंभीरता से जाँच करवाएँ । मंजू देवी का 61 दिन का पेमेंट 180 रूपये के हिसाब से 10980 रूपये होता है । गरीब मंजूदेवी की हालत दयनीय स्थिति में होने के कारण उसे अपने द्वारा की गई मजदूरी के भुगतान की सख्त आवश्यकता है ।
Tags
jalore