क्षेत्रवासी आज करेंगे बालोतरा थाने का घेराव



क्षेत्रवासी आज करेंगे बालोतरा थाने का घेराव

मरूधर आईना/बम्बोर


क्षेत्र में बढ़ते अपराध व चोरी की वारदातों के खिलाफ पुलिस प्रशासन के लसीले रवैया से परेशान क्षेत्रवासी आज दिनांक 5 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे बालोतरा पुलिस थाने का घेराव करेंगे 
मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता थान सिंह डोली ने बताया कि पिछले दिनों किटनोद ग्राम पंचायत के राजस्व गांव गोलिया भिंडा कुआ स्थित मां चामुंडा के पवित्र धाम मैं चोरों द्वारा लाखों रुपए का नगदी आबूषण लेकर चोर फरार हो गए थे लेकिन पुलिस प्रशासन कार्रवाई के नाम पर गोल मटोल जवाब दे रहा है क्षेत्र में अन्य जगह अरबा कल्याणपुर सरवड़ी पचपदरा बालोतरा शहर में दिन में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है इससे परेशान होकर मां चामुंडा गांव में क्षेत्रवासियों ने और मां चामुंडा के भक्तों ने मिलकर निर्णय लिया है की 5 अक्टूबर 10:00 बजे बड़ी संख्या में आमजन और मां चामुंडा के भक्त जनों 36 कॉम को लेकर बालोतरा पुलिस थाने बड़ी संख्या में घेराव करेंगे
और नया पुराने