रुपेश माली ने रक्तदान कर बचाई युवा की जान
मरुधर आईना भारत/
सुमेरपुर भगवान महावीर अस्पताल सुमेरपुर में भर्ती प्रकाश कुमार हेमारामजी देवासी कोलीवाडा को अपेंडिक्स ओप्रेशन में खून की कमी होने पर डॉक्टर ने बी पॉजिटिव ब्लड की व्यवस्था करने के लिए परिजनों को कहा परिजनों ने सभी जगह प्रयास किया लेकिन कहीं पर भी व्यवस्था नहीं हो पाई जब इसकी जानकारी रक्तकोष फाउंडेशन जिला सचिव पाली भगाराम देवासी चोटीला को लगी तब उन्होंने अपने मित्र रक्तदाता रूपेश परिहार को सूचना दी माली ने भगवान महावीर अस्पताल पहुंचकर बी पॉजिटिव रक्तदान करके मरीज की जान बचाई खून मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली इस अवसर पर परिजन उपस्थित रहे देवासी ने बताया कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता होता है इसके लिए रक्तदान करके एक छोटा सा पुनीत पवित्र कार्य करने का प्रयास किया है सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें और मानव जीवन को बचाएं
Tags
sumerpur