मातृ-पितृ वंदनावली कार्यक्रम में श्रद्धालु हुए भाव बिभोर शान्ति स्नात्र महापूजन का हुआ आयोजन


मातृ-पितृ वंदनावली कार्यक्रम में श्रद्धालु हुए भाव बिभोर 

शान्ति स्नात्र महापूजन का हुआ आयोजन 

भीनमाल  ।

सुआदेवी किशोरमल चौहान की मधुर-स्मृति में आयोजित पंचान्हिका महोत्सव में स्थानीय गणेश चौक स्थित शांतिनाथ मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को विविध धार्मिक आयोजन किये गये । इसी दिन शुभ वेला में मंदिर प्रांगण में शान्ति स्नात्र महा पूजन का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं ने भाग लिया । करीब तीन घंटे चले महा पूजन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया ।   मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि गुरुवार की रात्रि भक्ति भावना कार्यक्रम में मातृ-पितृ वंदनावली का शानदार कार्यक्रम अन्तर्राष्ट्रीय संगीतकार नरेन्द्र वाणीगोता ने अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के दौरान भावुक क्षण में उपस्थित सभी दर्शकों की आँखें नम हो गई । सभी ने अपने माता-पिता को याद कर उनका स्मरण किया । इतना ही नहीं सभी ने अपने माता-पिता के उपकारों को याद करते उनके द्वारा दिये जाने वाले दिव्य आशीष की कामना की । आयोजक परिवार सुशीला-जयंतीलाल चौहान, लक्ष्मी-प्रवीणकुमार चौहान, रचिता-मनीष, खुशी, हंसी, श्रद्धा, समायरा चौहान, प्रियंका-अक्षय बोहरा ने स्टेज पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये । इस अवसर पर कान्तिलाल बोहरा, सुरेश संघवी, माणकमल भंडारी, सुरेश एम बोहरा, मुकेशकुमार, मदनलाल, सुरेश, विशाल, हीराचंद बाफना, सम्पतराज सेठ, रमेश भीमाणी, पारसमल, ललित संघवी, चम्पालाल सहित कई गुरु भक्त उपस्थित रहे ।
                  
       

और नया पुराने