*विश्व विद्यार्थी दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब को किया नमन*



*विश्व विद्यार्थी दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब को किया नमन*

मरूधर आईना/बम्बोर


भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित तुलेसर संकुल की सत्य भारती स्कूलों जाटीभांडू ,दासानिया ,सुरानी,जोलियाली,राजगढ़,तुलेसर में आज विश्व विद्यार्थी दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को नमन किया गया। जिला समन्वयक रामकिशोर यादव व क्षेत्रीय समन्वयक कमलेश लालर के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने अपने घर से ही डॉ कलाम के जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के स्लोगन निबंध तथा चित्र बनाकर साजा किए।
छात्र-छात्राओं ने भी अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए कलाम साहब के बताए रास्तों पर चलना व सफलता के लिए कड़ी मेहनत करने की सीख अपने जीवन में ली।
प्रधानाध्यापक धर्माराम ,हरिश चंद्र ने बताया कि
आज विश्व विद्यार्थी दिवस व विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर भी छात्र छात्राओं ने अपने घर से ही हाथ धुलाई के विभिन्न फोटोज व हाथों को धोने का सही तरीका व इसका अपने जीवन में महत्व बताया।
भारती फाउंडेशन जो छात्र छात्राओं के लिए गुणवत्तापूर्ण व निःशुल्क शिक्षा प्रदान करता है।
और नया पुराने