सीएलजी सदस्यों की बैठक एएसपी की अध्यक्षता में आयोजित


सीएलजी सदस्यों की बैठक एएसपी की अध्यक्षता में आयोजित

निकटवर्ती भाद्राजून कस्बे के स्थानीय पुलिस थाने में आगामी पर्व को लेकर शनिवार शाम को सीएलजी सदस्यों की बैठक एएसपी अनुकृति उज्जैनिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में त्यौहार को लेकर कानून व शांति व्यवस्था पर चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि दशहरा व दीपावली पर्व पर फाटकों के प्रयोग नही करने का आग्रह किया। वही उपस्थित समस्त लोगो को पर्व के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की। सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सीएलजी सदस्यों से पर्व पर शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की। बैठक में भाद्राजून थानाधिकारी लालाराम, भाद्राजून सरपंच सुरेन्द्र मीणा, रणछोड़ सिंह गोड़, नोरवा सरपंच वागा राम, कैलाश शर्मा, वेलाराम काला, भाटा राम मीणा, पोखर राम प्रजापत, गणपत सिंह, युवी सुथार, बाबु राम देवासी, मदन गर्ग, रमेश सिंह राजपुरोहित, उप सरपंच हरिसिंह, कांस्टेबल सुरेश डुडी, भरत सिंह, सुशीला, नरसी राम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमला देवी समेत बैठक में सीएलजी के कई सदस्य मौजूद थे। 
और नया पुराने