जनसहयोग से तालाब वह ओरण की करवाई सफाई



जनसहयोग से तालाब वह ओरण की करवाई सफाई

मरूधर आईना /बम्बोर


 अध्यापक रमेश राणा ने बताया कि मदनसिह राजपूरोहित के मार्गदर्शन मे गाव  तुलेसर पुरोहितान मे तालाब की ओरण कन्टीली झाडियों व काटेदार बबूल के पेडो की सन्ख्या बढने के कारण जो पीने योग्य पानी इकट्ठा होता है वह बहुत खराब हो रहा है इसलिए मदनसिह राजपूरोहित ने पहल करते हुए उन झाडियों को हटाने के जनसहयोग करना शुरू किया ओर उन झाडियों से तालाब के ओरण को एकदम साफ सुथरा व मनमोहक बना दिया! 
सभी ग्रामवासियों ने अपना अपना अमूल्य समय निकाल कर अपना तन, मन ओर धन से सहयोग किया
और नया पुराने