भाजपा महिला मोर्चा में नये सदस्यों को जोड़ा गया
भीनमाल ।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अल्का मूदडा के निर्देशानुसार एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सोलंकी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से शुरू किये गये सेवा और समर्पण अभियान के तहत बुधवार को भी अभियान जारी रहा । भाजपा महिला मोर्चा द्वारा बुधवार को शहर की विभिन्न गलियों में नितुकंवर, सीमादेवी, बबीता, ममतादेवी, गीतादेवी सहित दस महिलाओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई है । विभिन्न गलियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नमो एप्प डाउनलोड करवाया गया । ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था की रंजू बहन व अन्य बहनों को भी नमो एप्प डाउनलोड करवाया गया । महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सोलंकी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एप्प डाउनलोड करने से उनकी सभी योजनाओं व गतिविधियों को हम घर बेठे पता कर सकते हैं । इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं को यह एप्प डाउनलोड करने के लिए प्रयास करना है ।
इस अवसर पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सोलंकी, जिला महामंत्री उर्मिला दर्जी, जिला मंत्री गायत्री गौड़, जिला कार्यकारिणी सदस्य इन्दु चौधरी, शैल कुवँर, किरण परमार, नीतु कंवर सहित कई बहनें व महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उपस्थित रही ।
Tags
bhinmal