यूथ फ़ॉर नेशन संस्था जालोर की ओर से रक्तदान कर मरीज की जान बचाने



यूथ फ़ॉर नेशन संस्था जालोर की ओर से रक्तदान कर मरीज की जान बचाने

जालोर  30 सितम्बर को संजीवनी होस्पिटल जालोर में संगीता देवी डिलीवरी पेसेन्ट को ऑपरेशन के दरम्यान रक्त की कमी होने पर यूथ फ़ॉर नेशन सस्था जालोर के सदस्य पी बी सेन करड़ा को सम्पर्क करने पर सस्था के सदस्य पी बी सेन करड़ा ने B पोसिटिव रक्त की आवश्यकता पड़ने पर राजस्थान मेडिकल रिप्रजेंटेटिव यूनियन के कमिटी सदस्य रक्तविर चेतन वैष्णव व रक्तविर प्रकाश सोलंकी से सम्पर्क कर ,रक्त की आवश्यकता को समझते हुए अपना बहुमूल्य रक्त देकर मरीज की जान बचाई । MCH होस्पिटल जालोर में भर्ती पेशेंट हरसन कुमार के रक्त की कमी होने पर रक्तविर नरपतलाल ने अपना बहुमूल्य रक्त देकर मरीज को नया जीवनदान दिया जालोर प्रभारी सुरेन्द्रसिंह ,प्रकाश सोलंकी ,चेतन वैष्णव ,जितेन्द्र परिहार का धन्यवाद । रक्तदान कर मरीज की जान बचाने के लिए दोनो रक्तविरो का धन्यवाद व्यक्त किया गया है ।
और नया पुराने