मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत लगेंगे शिविर।
जायल - मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाकर बूथ स्तर पर शिविर आयोजित होंगे निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी व उपखंड अधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर व मुख्य निर्वाचन अधिकारी नागौर आदेशानुसार मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में संशोधन नाम जोड़ने हटाने आदि कार्य हेतु विशेष अभियान चलाए जाएंगे जिसके तहत बूथ स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे उन्होंने बताया कि इसके लिए संबंधित सभी बूथ अधिकारियों के बीएलओ के पास सभी प्रकार के फॉर्म उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया है शिविर के दिन बीएलओ के पास बूथ पर मतदाता सूचियों में सभी कार्यों के लिए फार्म संख्या 6, 7 8, 8के, 9 ,10 ,11 वह 11 क के ऑफलाइन फॉर्म उपलब्ध रहेंगे जिसमें 1 नवंबर को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा साथ ही 1 नवंबर से 30 नवंबर तक सभी प्रकार के दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी 13 व 20 नवंबर को ग्राम सभा वार्ड सभा स्थानीय ग्राम पंचायत में बैठक कर संबंधित भाग की मतदाता संबंधित भारतीय मतदाता सूचियों का पठन व सत्यापन किया जाएगा एवं 14 व 21 नवंबर को राजनीतिक दलों व बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ बैठक कर आपत्तियां दावे व आवेदन प्राप्त किए जाएंगे निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि 20 दिसंबर को दावे व आपत्तियों का निस्तारण कर 5 जनवरी 2022 को मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर दिया जाएगा इस दौरान बीएलओ के कार्य में लगे शिक्षकों की सुविधा के लिए अध्ययन के समय में अवकाश के दिन का भी विशेष ध्यान रखा साथ ही बीएलओ के अध्ययन कार्य में व्यस्त रहने पर आमजन के अवलोकन हेतु मतदाता सूचियों को संस्था प्रधान के कक्ष में रखवाया जाएगा । चौधरी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत आगामी 14 नवंबर व 21 नवंबर को बीएलओ सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान केंद्रों पर आवेदन एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे ।
Tags
jayal