150 प्रतिभागियों ने संभाग स्तरीय प्रशिक्षण पूर्ण किया


150 प्रतिभागियों ने संभाग स्तरीय प्रशिक्षण पूर्ण किया


जालौर  स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत संभाग स्तरीय प्रशिक्षण में जोधपुर संभाग के जिलों से 150 के करीबन जिला संदर्भ व्यक्तियों द्वारा संभाग स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त किया l स्वच्छ भारत मिशन जोधपुर के जिला समन्वयक सोहनलाल चौधरी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि स्वच्छ भारत मिशन निदेशालय जयपुर के दिशा निर्देश में जोधपुर संभाग के जिला बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, जालौर तथा जोधपुर जिले के 150 के करीबन जिला संदर्भ व्यक्तियों ने ओ डी एफ तथा ओ डी एफ प्लस, खुले में शौच  मुक्ति कार्य की निरंतरता तथा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के संदर्भ में  यह प्रशिक्षण प्राप्त किया l तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जोधपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ इंद्रजीत यादव  तथा समापन जिला समन्वयक सोहनलाल चौधरी द्वारा किया गया l चौधरी ने बताया कि जयपुर निदेशालय के मुख्य प्रशिक्षक  बीरेंद्र, राज्य संदर्भ व्यक्ति धीरेन्द्र फौजदार भरतपुर,शांतिलाल सांखला, पारसमल जीनगर, प्रमिला चौधरी,तेजवीर चौधरी, डी आर गोयल, धीरेंद्र शर्मा ने राज्य स्तरीय  प्रशिक्षकों के रूप में अपनी भूमिका निभाई l प्रशिक्षण में मुख्य रूप से खुले में शौच  मुक्ति की निरंतरता तथा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, मल युक्त कीचड़ प्रबंधन, प्लास्टिक प्रबंधन सहित कई मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी गई l धीरज फौजदार भरतपुर ने महावारी स्वच्छता प्रबंधन पर विशेष जानकारी प्रदान की गईl प्रशिक्षण में राज्य संदर्भ प्रतिनिधि सुशील हबिल द्वारा स्वच्छता सर्वे-2021 के संदर्भ में बताया कि हमें इस सर्वे के प्रति अधिक से अधिक जागरूक रहते हुए अपने जिले व प्रदेश को प्रथम स्थान पर लाना है l प्रशिक्षण प्रतिभागी टीकमाराम भाटी सहित अन्य जनों ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि हम जिला ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरे के बेहतर प्रबंधन के लिए कार्य करेंगे l
जिला समन्वयक सोहनलाल चौधरी ने बताया कि तीन-तीन दिवसीय 2-2 बैच में 150 के करीबन दक्ष प्रशिक्षक तैयार हुए हैं जो अपने अपने जिले एवं ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण देकर आमजन को  ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन सहित स्वच्छता से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर कई व्यक्ति उपस्थित थे।
और नया पुराने