पेड़ो के बिना जीवन अधूरा है -विक्रम वर्मा



पेड़ो के बिना जीवन अधूरा है -विक्रम वर्मा

मरूधर आईना
फुलेरा/

फुलेरा(निस):-कस्बे के वार्ड इक्कीस भगवती नगर फुलेरा में समाजसेवी विक्रम वर्मा ने कॉलोनी में पेड़ लगाकर प्रक्रति बचाओ का संदेश दिया है इस पर वर्मा ने कॉलोनी में छायादार पेड़ लगाए जिससे कॉलोनी में कोई भी व्यक्ति विश्राम कर सके और आसपास का वातावरण शुद्ध हो सके साथ ही बताया कि पेड़ो के बिना हमारा अनमोल जीवन अधूरा है हमे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए जिससे हम अपने जीवन को खूबशूरती से जी सके इस मौके पर कॉलोनी के अजय राज सिंह,देवेंद्र सिंह, कार्तिक वर्मा,निधि सोनी,नक्श सोनी,आदि बच्चों ने मिलकर सहयोग किया।
और नया पुराने