गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए 7 नवंबर 2021 को दिल्ली चलने को लेकर बैठक आयोजित
सूरसागर जोधपुर
कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.ओम मुंडेल डिगरना की अध्यक्षता में जेडी पार्क सूरसागर जोधपुर में श्री श्री 1008 स्वामी ज्ञान स्वरूप दिल्ली चलने के लिए अक्रिय जी महाराज के पावन सानिध्य में विशेष मीटिंग रखी गई इस जिसमें मुख्य अतिथि कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ओम मुंडेल डिगरना और कामधेनु सेना के राजस्थान प्रदेश प्रभारी नरसिंह गहलोत की अध्यक्षता में कामधेनु सेना के समस्त जोधपुर संभाग के पदाधिकारी,हिंदू महासभा,गौ रक्षक दल सूरसागर, माधव गौ सेवा ग्रुप जालोरी गेट जोधपुर, बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान जोधपुर, युवा मित्र मंडल जोधपुर, मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद, बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान, गौ रक्षा समिति चांनणा भाकर, गौसेवा दल माता का थान, आजाद गौरक्षा दल कल्याणपुर, उमेद बाबा गौशाला पालड़ी, भगवान श्रीनाथ गौशाला चौपासनी, सहित कई हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और गौशालाओं के संचालकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय गौ भक्त डॉ. ओम मुंडेल डिगरना ने भारत सरकार के समक्ष मुख्य चार मांगे रखी 1- गाय माता को राष्ट्रमाता के पद पर सुशोभित करवाना 2-गौरक्षा मंत्रालय स्थापित करवाना 3 -गोबर खाद और गैस का प्रयोग के लिए नीति बनाना , 4 - समस्त गौचर भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाकर चारागाह विकसित करने हेतु के लिए उपलब्ध कराई जाए , 5- गौहत्या बंद हो
-6 गौ हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाए, इन मुख्य मांगों को लेकर 7 नवंबर को रामलीला मैदान दिल्ली चलने के कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें जोधपुर संभाग के सभी गौ भक्तों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई। सभी गांवों व तहसीलों से मिलाकर प्रत्येक जिले से 50 बसें और 500 फोर व्हीलर वाहन और ट्रेन के माध्यम से भारी मात्रा में दिल्ली चलकर सरकार के समक्ष मांगे रखनी है और जब तक गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित न हो तब तक दिल्ली में धरने पर बैठने का भी निर्णय लिया। हंस साउंड द्वारा साउंड की, अक्षर वाटर द्वारा पानी की, कमलेश सोलंकी द्वारा नाश्ते की , शिव टेंट हाउस द्वारा कुर्सियों की मंच की निशुल्क व्यवस्था की गई।कार्यक्रम में मंच संचालन नरसिंह गहलोत ने किया और अंत में जेडी पार्क के जयसिंह सोलंकी ने सभी गौभक्तों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं