फैशन


 

Breaking News

भाजयुमो जोधपुर दक्षिण देहात बर्रा ने किया केरू मण्डल का दौरा


केरु जोधपुर

भाजयुमो जोधपुर देहात दक्षिण के जिला प्रवक्ता भल्लाराम चौधरी कराणी ने बताया कि भाजयुमो जिलाध्यक्ष अरविंद बर्रा ने लूणी विधान सभा के केरू मण्डल का दौरा किया । इस दौरान केरू मे कांग्रेस नेता सतपाल देवासी के माताजी के निधन पर उनके निवास स्थान पर जाकर शोक संवेदना प्रकट की । इस दौरान बर्रा के साथ भाजपा किसान मोर्चा केरू मण्डल अध्यक्ष शिवप्रताप विश्नोई, मदनलाल सियाग, अणदाराम गहलोत, कमल फोफलिया, भूरसिह जी लोल सहित कार्यकर्ता साथ रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं