भाजयुमो जोधपुर दक्षिण देहात बर्रा ने किया केरू मण्डल का दौरा


केरु जोधपुर

भाजयुमो जोधपुर देहात दक्षिण के जिला प्रवक्ता भल्लाराम चौधरी कराणी ने बताया कि भाजयुमो जिलाध्यक्ष अरविंद बर्रा ने लूणी विधान सभा के केरू मण्डल का दौरा किया । इस दौरान केरू मे कांग्रेस नेता सतपाल देवासी के माताजी के निधन पर उनके निवास स्थान पर जाकर शोक संवेदना प्रकट की । इस दौरान बर्रा के साथ भाजपा किसान मोर्चा केरू मण्डल अध्यक्ष शिवप्रताप विश्नोई, मदनलाल सियाग, अणदाराम गहलोत, कमल फोफलिया, भूरसिह जी लोल सहित कार्यकर्ता साथ रहे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook