आहोर के वेडिया ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवो के संग शिविर का आयोजन


आहोर के वेडिया ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवो के संग शिविर का आयोजन 

97परिवारों को आबादी भूमि पुश्तैनी मकानों के पट्टों का किया गया वितरण-आवास का मिला मालिकाना हक

आहोर-प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आहोर पंचायत समिति के वेडिया ग्राम पंचायत में आज बुधवार को प्रशासन गांवो के संग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ‌आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, उपखंण्ड अधिकारी मांसिंगाराम जांगिड़,विकास अधिकारी सी.पी.वर्मा, उपतहसीलदार पारसमल, सरपंच श्रीमती उषा कुमारी  द्वारा शिविर में 97परिवारों को आबादी भूमि पुश्तैनी मकानों के पट्टों का वितरण किया गया। शिविर में निदेशक महोदय  जनआधार श्री आर.के.पाण्डेय ने शिविर का निरीक्षण किया एवं जनआधार कार्ड का वितरण किया गया। वहीं शिविर में 22विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थित रहे। शिविर में आबादी भूमि पुश्तैनी मकानों के 97 पट्टों का वितरण किया गया वहीं 25जाबकार्ड,91 कोरोना वैक्सीन टीकाकरण,89जनआधार कार्ड वितरण,6बंटवारे,42नाम शुद्धिकरण,70जमाबंदी नकल,68म्युटेशन,10भूमि प्रमाण पत्र ,35रोड़वेज पास राजस्थान पथ परिवहन निगम के अधिकारी जवानसिंह द्वारा जारी किए गए। वहीं शिविर में मंच संचालन भगवानाराम द्वारा किया गया। कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक के दिनेश कुमार ने शिविर के दौरान प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत मिलने वाली राशि को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की वहीं ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर योजना से लाभान्वित किया गया। पटवारी मंजू कुमारी द्वारा विभिन्न विभागों अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने का प्रयास कर योजना से लाभान्वित किया गया। वहीं उप-सरपंच प्रतिनिधि भवानी सिंह सहित  दिलीप सिंह, तेज सिंह, केसाराम चौधरी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रताप आंजना, नरसाराम चौधरी, बंसीलाल भील, कुयराम मेघवाल, लखमाराम भील, हरीराम मेघवाल, तेजाराम मेघवाल, रघुवीर सिंह देवड़ा, कृषक मित्र बलवंत सिंह सहित कई ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे ।
और नया पुराने